पाठ के आधार पर बताओ –
अपने घर के नल के पाइप में मोटर लगवाना दूसरों का हक छीनने के बराबर है। लेखक ऐसा क्यों मानते हैं?
इसे लेखक दूसरों का हक छीनना इसलिए मानते हैं क्योंकि मोटर लगाने से उस घर में तो पानी आता है लेकिन अन्य घरों में पानी की कमी हो जाती है। मोटर सभी घरों के पाइपों से पानी खींच लेती है। इससे अन्य घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुँच पाती है।