Paragraph for below question
नीचे दिए गए प्रश्न के लिए अनुच्छेद
Many of the transition metal ions are paramagnetic. Paramagnetism arises from the presence of unpaired electrons, each such electron having a magnetic moment associated with its spin angular momentum and orbital angular momentum. For the compounds of the first series of transition metals, the contribution of the orbital angular momentum is effectively quenched and hence is of no significance. For these, the magnetic moment is determined by the number of unpaired electrons and is calculated by using the 'spin-only' formula, i.e.,
μ=√n(n+2) BM
where n is the number of unpaired electrons and μ is the magnetic moment.
कई संक्रमण धातु आयन अनुचुम्बकीय होते हैं। अनुचुम्बकत्व अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति के कारण होता है, प्रत्येक ऐसे इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय आघूर्ण इसके चक्रण कोणीय संवेग तथा कक्षीय कोणीय संवेग से सम्बन्धित होता है। संक्रमण धातुओं की प्रथम संक्रमण श्रेणी के यौगिकों के लिए इसके कक्षीय कोणीय संवेग का योगदान प्रभावी रूप से शमित (अवरूद्ध) हो जाता है और इस कारण इसका कोई महत्व नहीं होता। इनके लिए, चुम्बकीय आघूर्ण का निर्धारण अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या द्वारा किया जाता है तथा इसकी गणना ‘चक्रण मात्र सूत्र’ अर्थात् μ=√n(n+2) BM के उपयोग से की जाती है।
जहाँ n अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या तथा μ चुम्बकीय आघूर्ण है।
Q. Spin only magnetic moment of which of the given ions is 3.87 BM?
प्रश्न - निम्नलिखित में से किस आयन का चक्रण मात्र चुम्बकीय आघूर्ण 3.87 BM है?