Paragraph for below question
नीचे दिये गये प्रश्न के लिए अनुच्छेद
Chlorine was discovered in 1774 by Scheele by the action of HCl on MnO2. In 1810, Davy established its elementary nature and suggested the name chlorine on account of its colour. It is a greenish yellow gas with pungent and suffocating odour. It is soluble in water and can react with a number of metals and non-metals. It has great affinity for hydrogen. Its aqueous solution is a powerful bleaching agent and its bleaching action is due to oxidation.
क्लोरीन की खोज 1774 में शीले ने MnO2 पर HCl की अभिक्रिया द्वारा की थी। 1810 में, डेवी ने इसकी तात्विक प्रकृति दी तथा इसके रंग के कारण इसका नाम क्लोरीन रखने का सुझाव दिया। यह तीक्ष्ण व दमघोंटू गंध वाली हरी पीली गैस है। यह जल में विलेयशील है तथा कई धातुओं तथा अ-धातुओं के साथ अभिक्रिया कर सकती है। इसकी हाइड्रोजन के लिए बंधुता उच्च होती है। इसका जलीय विलयन प्रबल विरंजक कारक होता है तथा इसकी विरंजन क्रिया ऑक्सीकरण के कारण होती है।
Q. When Cl2 reacts with dry slaked lime, it gives
प्रश्न - जब Cl2 शुष्क बुझे चूने के साथ अभिक्रिया करती है, तो इससे प्राप्त होता है