Q. A fruit retail merchant buys two types of oranges, one at the rate of 20 per 100 rupees and the same number of the other type at the rate of 25 per 100 rupees. He mixed these two types of oranges and sold them at the rate of 18 per 100 rupees. Find the total number of oranges he bought of each type if he made a gain of Rs. 342 from the business.
Q. एक फल का खुदरा व्यापारी 100 रुपए प्रति 20 संतरे और 100 रुपए प्रति 25 संतरे की की दर से दो प्रकार के संतरे खरीदता है। वह दोनों प्रकार के संतरे को आपस में मिलाकर उन्हें 100 रुपए प्रति 18 संतरे की दर से बेचता है। उसके द्वारा ख़रीदे गए प्रत्येक प्रकार के संतरे की कुल संख्या का ज्ञात कीजिए, यदि उसे व्यापार से कुल 342 रुपए का लाभ हुआ है।