Q. Consider the following statement:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: The Supreme Court (Number of Judges) Act, 1956 was amended in 2019 to increase the strength of the Supreme Court to 34, including the Chief Justice of India.
Statement 2 is correct: As per Article 216, every High Court shall consist of a Chief Justice and such other Judges as the President may from time to time deem it necessary to appoint.
Statement 3 is correct: The High Court Judges (Salaries and Conditions of Service) Act, 1954 is an Act of the Parliament.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: सर्वोच्च न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियम, 1956 में 2019 में संशोधन किया गया था जिससे सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो गई।
कथन 2 सही है: अनुच्छेद 216 के अनुसार, प्रत्येक उच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश और ऐसे अन्य न्यायाधीश शामिल होंगे, जैसा कि राष्ट्रपति समय-समय पर नियुक्त करना आवश्यक समझते हों।
कथन 3 सही है: उच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1954 संसद का एक अधिनियम है।