Q. Consider the following statements about the tribal leader, Birsa Munda:
Which of the statements is/are correct?
Q. आदिवासी नेता, बिरसा मुंडा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Birsa was born in the mid-1870s. He was the son of a poor father and had to move around from place to place. He was inspired by the Munda uprisings of the past, and of the golden age when they were free of the oppression of the dikus.
Statement 1 is correct: Birsa attended local missionary schools where he got to attend the sermons by the missionaries. There he heard that it was possible for Mundas to regain their lost rights if they became good Christians.
Statement 2 is correct: After the missionary schools, Birsa spent time in the company of a Vaishnav teacher. He wore the sacred thread and began to value purity and piety.
Statement 3 is incorrect: In recognition of his impact on the national movement, the state of Jharkhand was created on his birth anniversary in 2000. He belonged to the Munda tribe in the Chota Nagpur Plateau area.
व्याख्या: बिरसा का जन्म 1870 के दशक के मध्य में हुआ था। वे एक गरीब पिता के बेटे थे और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह घूमना पड़ता था। वह अतीत के मुंडा विद्रोहों और स्वर्ण युग से प्रेरित थे जब दीकुओं के उत्पीड़न से आजादी थी।
कथन 1 सही है: बिरसा स्थानीय मिशनरी स्कूल गए जहाँ उन्हें मिशनरियों के धर्मोपदेशों में भाग लेने का मौका मिला। वहां उन्हें यह ज्ञात हुआ कि मुंडाओं के लिए अपने खोए हुए अधिकारों को वापस पाना संभव है यदि वे अच्छे ईसाई बन जाते हैं।
कथन 2 सही है: मिशनरी स्कूलों के बाद, बिरसा ने एक वैष्णव शिक्षक की संगति में समय बिताया। उन्होंने पवित्र धागे (जनेऊ -sacred thread) को धारण किया तथा पवित्रता और धर्मनिष्ठता को महत्व देने लगे।
कथन 3 गलत है: राष्ट्रीय आंदोलन पर उनके प्रभाव के सम्मान में, वर्ष 2000 में उनकी जयंती पर झारखंड राज्य का गठन किया गया। वे छोटा नागपुर पठार क्षेत्र की मुंडा जनजाति से संबंधित थे।