Q. Consider the following statements pertaining to the Model Code Of Conduct (MCC) enforced by the Election Commission of India:
1. The MCC is not enforceable before the date of notification of the election.
2. The incumbent government is not permitted to announce any financial grants when the MCC is in force.
3. No public meetings are allowed to be held during the period of 48 hours before the hour fixed for the start of the poll under the MCC.
Which of the statements given above is/are not correct?
Q. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लागू किये जाने वाली आदर्श आचार संहिता (MCC) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. चुनाव की अधिसूचना की तारीख से पहले MCC प्रवर्तनीय नहीं है।
2. जब MCC प्रभावी होती है,तो सरकार को किसी प्रकार के वित्तीय अनुदान की घोषणा करने की अनुमति नहीं होती है।
3. MCC के तहत मतदान प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान कोई भी सार्वजनिक बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं होती है।
ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही नहीं है/हैं?