Q. Consider the following statements regarding Ashwini Kumar Dutta:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. अश्विनी कुमार दत्त के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation: Aswini Kumar Dutta was a nationalist leader and philanthropist who came into prominence during the Swadeshi movement. He was connected with enterprises like the Swadeshi Bank, Hindustan Cooperative Insurance and Cooperative Navigation Ltd.
Statement 1 is correct: He organised Swadesh Bandhab Samiti during the Swadeshi Movement, which was later expanded to more than 159 branches across Bengal. It was banned by the government in 1908 and he was arrested in Barisal.
Statement 2 is correct: He played an instrumental role in setting up the Barisal Hitaishi newspaper as the mouthpiece of the Swadesh Bandhab Samiti.
Statement 3 is correct: Ashwini Kumar Dutta used magic lantern lectures to raise the political consciousness of the people through the Swadesh Bandhab Samiti.
व्याख्या: अश्विनी कुमार दत्ता एक राष्ट्रवादी नेता और परोपकारी व्यक्ति थे जिन्हें स्वदेशी आंदोलन के दौरान प्रसिद्धि प्राप्त हुई। वह स्वदेशी बैंक, हिंदुस्तान कोऑपरेटिव इंश्योरेंस और कोऑपरेटिव नेविगेशन लिमिटेड जैसे उद्यमों से जुड़े थे।
कथन 1 सही है: उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के दौरान स्वदेश बांधव समिति का गठन किया, कालांतर में पूरे बंगाल में इसकी 159 से अधिक शाखाएँ खोली गईं। 1908 में सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उन्हें बारीसाल में गिरफ्तार कर लिया गया।
कथन 2 सही है: उन्होंने स्वदेश बांधव समिति के मुखपत्र के रूप में बारीसाल हितैषी अखबार की शुरुआत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कथन 3 सही है: अश्विनी कुमार दत्त ने स्वदेश बांधव समिति के माध्यम से लोगों की राजनीतिक चेतना को जगाने के लिए मैजिक लेंटर्न व्याख्यान (magic lantern lectures) का उपयोग किया।