Q. Consider the following statements regarding Balban’s rule during the period of Delhi sultanate:
1. The customs of sijda and paibos were introduced in the Sultanate by Balban.
2. He gave formal recognition to the Chahalgani system.
3. A lasting solution was found to the Mongol problem by defeating them near Delhi.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. दिल्ली सल्तनत काल के दौरान बलबन के शासन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सजदा और पैबोस के रिवाजों को बलबन द्वारा सल्तनत में लागू किया गया था।
2. उसने चहलगानी प्रणाली को औपचारिक मान्यता दी।
3. दिल्ली के पास उसने मंगोलों को हराकर मंगोल समस्या का स्थायी समाधान किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?