Q. Consider the following statements regarding ‘Gram Ujala’:
Which of the above given statements is/are correct?
Q. 'ग्राम उजाला' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Gram UJALA Programme - an ambitious scheme offering LED (Light-Emitting Diode) bulbs in rural areas at Rs 10 per piece, without any government support or subsidy. It is launched by Convergence Energy Services Ltd (CESL), a wholly-owned subsidiary of Energy Efficiency Services Ltd, Ministry of Power.
Statement 2 is correct: Gram Ujalaprogramme will be financed entirely through carbon credits and will be the first such programme in India.EESL decided to register the Gram UJALA scheme under the United Nations' Clean Development Mechanism, enabling it to claim carbon credits. The revenue earned from carbon credits will contribute Rs 60 per LED bulb, with the balance Rs 10 to be paid by the rural consumer.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: ग्राम उजाला कार्यक्रम एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत बिना किसी सरकारी सहायता या सब्सिडी के ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी (लाइट-एमिटिंग डायोड) बल्ब 10 रूपए में उपलब्ध करवाया जाता है । यह ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड, ऊर्जा मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) द्वारा प्रारंभ की गई है।
कथन 2 सही है: ग्राम उजाला कार्यक्रम को पूरी तरह से कार्बन क्रेडिट के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा और यह भारत में इस प्रकार का पहला कार्यक्रम होगा। EESL ने संयुक्त राष्ट्र के स्वच्छ विकास तंत्र के तहत ग्राम उजाला योजना को पंजीकृत करने का निर्णय लिया है जिससे वह कार्बन क्रेडिट का दावा कर सके। कार्बन क्रेडिट से अर्जित राजस्व प्रत्येक एलईडी बल्ब में 60 रूपए का योगदान देगा, शेष 10 रूपए का भुगतान ग्रामीण उपभोक्ता द्वारा किया जाएगा।