Q. Consider the following statements regarding State Disaster Response Fund (SDRF),
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से गलत है / हैं ?
Explanation:
Statement 1 is correct. The State Disaster Response Fund (SDRF) has been constituted under the Disaster Management Act, 2005. The State Disaster Response Fund (SDRF), constituted under Section 48 (1) (a) of the Disaster Management Act, 2005.
Statement 2 is correct. It is the primary fund available with the State governments for responses to notified disasters to meet expenditure for providing immediate relief.
Statement 3 is incorrect. Recently, the Central Government has enhanced its contribution in the State Disaster Response fund (SDRF) from 75% to 90%. The central government will contribute 90 per cent and all States will contribute 10 per cent to the SDRF.
व्याख्या:
कथन 1 सही है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) का गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 48 (1) (ए) के तहत गठित राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ)।
कथन 2 सही है। यह अधिसूचित आपदाओं की स्थिति में तत्काल राहत प्रदान करने हेतु व्यय की पूर्ति के लिए राज्य सरकारों के पास उपलब्ध प्राथमिक निधि है।
कथन 3 गलत है। हाल ही में, केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में अपना योगदान 75% से बढ़ाकर 90% कर दिया है। केंद्र सरकार 90 प्रतिशत योगदान देगी और सभी राज्य एसडीआरएफ में 10 प्रतिशत योगदान देंगे।