Q. Consider the following statements regarding the Aquatic ecosystems:
Which of the statements given above is/are incorrect?
Q. जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से गलत है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: Both Lentic and Lotic ecosystems are freshwater ecosystems.
Statement 2 is incorrect: Lentic ecosystems are not marshy or swampy areas. Lentic ecosystems include standing water habitats. The ecosystems with marshy or swampy areas are called wetlands. Wetland ecosystems have high diversity as compared to lotic and lentic ecosystems.
Statement 3 is incorrect: Lotic ecosystems refer to the ecosystems having rapidly flowing waters moving unidirectionally, such as rivers and streams, whereas still water habitats like ponds and lakes are included under lentic water ecosystems.
व्याख्या :
कथन 1 गलत है: लेंटिक और लोटिक दोनों मीठे पानी के पारिस्थितिकी तंत्र हैं।
कथन 2 गलत है: लेंटिक पारिस्थितिकी तंत्र दलदली क्षेत्र नहीं होते हैं।लेंटिक पारिस्थितिकी तंत्र में स्थिर पानी वाले अधिवास शामिल होते हैं।दलदली क्षेत्रों वाले पारिस्थितिक तंत्र को आर्द्रभूमि कहा जाता है।आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र में लोटिक और लेंटिक पारिस्थितिकी तंत्र की तुलना में उच्च विविधता होती है।
कथन 3 गलत है: लोटिक पारिस्थितिक तंत्र उन पारिस्थितिक तंत्रों को संदर्भित करते हैं जिनमें एक ही दिशा में तेजी से बहते वाले पानी के अधिवास होते हैं।जैसे: नदियां और धाराएं।तालाबों और झीलों जैसे स्थिर-जल अधिवास लेंटिक जल पारिस्थितिक तंत्र के अंतर्गत शामिल किये जाते हैं।