Q. Consider the following statements regarding the ‘Simlipal Tiger Reserve’:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. 'सिमलीपाल बाघ अभ्यारण्य' के संबद्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Simlipal Tiger Reserve was formally designated a tiger reserve in 1956 and brought under Project Tiger in 1973. The vegetation is a mix of different forest types and habitats, with Northern tropical moist deciduous trees dominating some semi-evergreen patches. Sal is the dominant tree species of the reserve.
Statement 2 is correct: It is part of the Simlipal-Kuldiha-Hadgarh Elephant Reserve popularly known as Mayurbhanj Elephant Reserve. It includes 3 protected areas i.e. Simlipal Tiger Reserve, Hadagarh Wildlife sanctuary and Kuldiha wildlife sanctuary. It is situated in the northern part of Odisha’s Mayurbhanj district. Geographically, it lies in the eastern end of the eastern ghat.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: सिमलीपाल बाघ अभ्यारण्य को औपचारिक रूप से वर्ष 1956 में बाघ अभ्यारण्य का दर्जा दिया गया था और 1973 में इसे प्रोजेक्ट टाइगर के तहत शामिल किया गया था। यहाँ की वनस्पति विभिन्न प्रकार के वन और आवासों का मिश्रण है, जिसमें उत्तरी उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वृक्षों सहित कहीं- कहीं कुछ अर्ध-सदाबहार वृक्ष भी पाये जाते हैं। साल इस अभ्यारण्य की वृक्ष की एक प्रमुख प्रजाति है।
कथन 2 सही है: यह मयूरभंज हाथी अभ्यारण्य के नाम से मशहूर सिमलीपाल-कुलडीहा-हदगढ़ हाथी अभ्यारण्य का भाग है। इसमें 3 संरक्षित क्षेत्र यानी सिमलीपाल बाघ अभ्यारण्य, हदगढ़ वन्यजीव अभयारण्य और कुलडीहा वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं। यह ओडिशा के मयूरभंज जिले के उत्तरी भाग में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से, यह पूर्वी घाट के पूर्वी छोर पर स्थित है।