Q. Consider the following statements regarding Tuberculosis (TB) in India:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत में तपेदिक/ क्षय रोग (Tuberculosis-TB) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect:
As per the Global TB Report 2019, the total number of TB cases notified during the last three years has increased in India.
Year | Total No. of notified TB patients |
2017 (Jan-Dec) | 1827959 |
2018 (Jan-Dec) | 2155894 |
2019 (Jan-Dec) | 2404815 |
Also, according to the Annual TB Report 2020:
Statements 2 is correct: The Annual TB Report is prepared and published by the Central TB Division, Ministry of Health and Family Welfare.
Statement 3 is incorrect: The National Tuberculosis Elimination Program (NTEP) is a Centrally Sponsored Scheme being implemented under the aegis of the National Health Mission with resource sharing between the State Governments and the Central Government. The goal of the program is to achieve a TB-free India with zero deaths, disease and poverty due to tuberculosis.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है:
वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट-2019 के अनुसार भारत में पिछले तीन वर्षों में टीबी के दर्ज मामलों की कुल संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष | दर्ज टीबी रोगियों की कुल संख्या |
2017 (जनवरी-दिसंबर) | 1827959 |
2018 (जनवरी-दिसंबर) | 2155894 |
2019 (जनवरी-दिसंबर) | 2404815 |
इसके अलावा वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 के अनुसार:
कथन 2 सही है: वार्षिक टीबी रिपोर्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय टीबी प्रभाग द्वारा निर्मित और प्रकाशित की जाती है।
कथन 3 गलत है: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (National Tuberculosis Elimination Program-NTEP) एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के बीच संसाधन साझा करने के साथ लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम का लक्ष्य भारत को टीबी मुक्त बनाना है जिसमें तपेदिक के कारण होने वाली मौतों, बीमारी तथा गरीबी को शून्य स्तर पर लाना है।