Q. Consider the following statements:
Which of the above given statements is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
Statement 1 is incorrect: The High court is authorized to issue writs to any person, authority and government not only within its territorial jurisdiction but also outside its territorial jurisdiction, if the cause of action arises within its territorial jurisdiction.
Statement 2 is correct: High Court has original, writ, appellate and supervisory jurisdiction. High court has the power to hear the dispute in the first instance and it is called as original jurisdiction. The High Court has original jurisdiction in matters relating to marriage, divorce, contempt of court, disputes relating to the election of members of Parliament and state legislatures, enforcement of fundamental rights and so on.
कथन 1 गलत है: उच्च न्यायालय को किसी भी व्यक्ति, प्राधिकरण और सरकार को उसके क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर ही नहीं, बल्कि उसके क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के बाहर भी कार्रवाई का अधिकार प्राप्त है,यदि कार्रवाई का कारण उसके क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आता हो ।
कथन 2 सही है: उच्च न्यायालय के पास मूल, रिट, अपीलीय और पर्यवेक्षी क्षेत्राधिकार है। पहले उदाहरण में उच्च न्यायालय को विवाद को सुनने का अधिकार है और इसे मूल अधिकार क्षेत्र कहा जाता है।
उच्च न्यायालय को विवाह, तलाक, न्यायालय की अवमानना, संसद के सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के चुनाव से संबंधित विवाद, मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन आदि से संबंधित मामलों में मूल अधिकार प्राप्त है।