Q. Consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Kanishka started the Saka era calendar. He was one of the most important rulers of the Kushans.
Statement 2 is incorrect: The Saka era calendar was started in 78 AD.
Statement 3 is incorrect: The Saka calendar was adopted as the National Calendar in the year 1957 by the Calendar Reforms Committee set up by the Government of India. The Government of India has been using the Saka era calendar since 22nd March 1957. This is used in all government communications as well as the official Gazette of India.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: कनिष्क ने शक संवत कैलेंडर की शुरुआत की थी। वह सबसे महत्त्वपूर्ण कुषाण शासकों में से एक था।
कथन 2 गलत है: शक संवत कैलेंडर की शुरुआत 78 ईस्वी में की गई थी।
कथन 3 गलत है: भारत सरकार द्वारा स्थापित कैलेंडर सुधार समिति द्वारा वर्ष 1957 में शक कैलेंडर को राष्ट्रीय कैलेंडर के रूप में अपनाया गया था। भारत सरकार 22 मार्च 1957 से शक संवत कैलेंडर का उपयोग कर रही है। इसका उपयोग सभी सरकारी सूचनाओं के साथ-साथ भारत के आधिकारिक राजपत्र में भी किया जाता है।