CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
59
You visited us 59 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. Consider the following statements with reference to Clean Energy Cess in India:

1. It is a form of carbon tax levied on the production and import of coal, lignite and peat.
2. Proceeds from this cess would go to the National Clean Energy Fund (NCEF).
3. The government uses funds from NCEF only for funding research and innovative projects in clean energy technologies.

Which of the above given statements is/are correct?

Q. भारत में स्वच्छ ऊर्जा उपकर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. यह कोल, लिग्नाइट और पीट के उत्पादन और आयात पर वसूला जाने वाले कार्बन टैक्स का एक रूप है।
2. इस उपकर से मिलने वाली राशि राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कोष (NCEF) में जाएगी।
3. सरकार NCEF के कोष का उपयोग केवल स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और नवीन परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए करती है।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन से सही हैं?

A

1 and 2 only
केवल 1 और 2
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
B

2 and 3 only
केवल 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

1 and 3 only
केवल 1 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

1, 2 and 3
1, 2 और 3
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution

The correct option is A
1 and 2 only
केवल 1 और 2
Explanation:

Statement 1 is correct:
The Clean Energy Cess, introduced in 2010, is a carbon tax on the production and importation of coal, lignite and peat. The cess was first levied at the rate of Rs 50 for every tonne of coal produced or imported. By 2016, this amount was scaled up to Rs 400.

Statement 2 is correct: Proceeds from this tax would go to the National Clean Energy and Environment Fund, to be used for “funding research and innovative projects in clean energy technologies”. A cess is a levy that are non-lapsable (meaning unspent funds will be carried forward to the next year) and applicable solely for the purpose for which they were imposed.

Statement 3 is incorrect: Though the Government is not supposed to transfer funds from NCEF to unrelated purposes it diverted funds from NCEF to compensate States for revenue losses post-GST. So, the Parliamentary panel pulled up the government for diverting funds from the National Clean Energy Fund (NCEF).

व्याख्या:

कथन 1 सही है:
2010 में शुरू की गई स्वच्छ ऊर्जा उपकर कोयला, लिग्नाइट और पीट के उत्पादन तथा आयात पर एक कार्बन टैक्स है।उत्पादित या आयात किए गए प्रत्येक टन कोयले पर पहले 50 रुपये की दर से उपकर लगाया जाता था।2016 तक यह राशि बढ़कर 400 रुपये तक हो गई।

कथन 2 सही है: इस कर से होने वाली आय राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण कोष में जाएगी, जिसका उपयोग "स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और नवीन परियोजनाओं के वित्तपोषण" के लिए किया जाएगा।उपकर एक ऐसा कर है जो नॉन-लैप्सेबल है (जिसका अर्थ है कि जो धन खर्च नहीं किया जा सका है उसका अगले साल के लिए प्रयोग किया जा सकेगा) और केवल उसी उद्देश्य के लिए लागू होगा जिसके लिए इसे वसूला गया था।

कथन 3 गलत है: हालांकि सरकार से यह आशा नहीं की जाती है की वो असंबंधित कार्यों के लिए एनसीईएफ के धन का प्रयोग करे, परन्तु सरकार ने एनसीईएफ के धन का प्रयोग जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को हुए राजस्व घाटे की भरपाई के लिए किया।इसलिए, संसदीय पैनल ने राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कोष (NCEF) से धन निकालने के लिए सरकार की खिंचाई की।

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q.

Q. One of the major initiatives for the clean energy sector that the government announced in the Union Budget 2021, was the plan to launch a National Hydrogen Mission. In the context of clean energy and Hydrogen as a fuel, consider the following statements.

Which of the statements given above is/are correct?

Q. सरकार ने केंद्रीय बजट 2021 में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के लिए जिस एक प्रमुख पहल की घोषणा की थी, वह राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन योजना की शुरुआत करना था। स्वच्छ ऊर्जा और ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. हरित हाइड्रोजन एक शून्य-कार्बन ईंधन है जिसे विद्युत-अपघटन प्रक्रिया द्वारा उत्पादित किया जाता है जो जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करता है।
  2. डीजल का ऊर्जा घनत्व हाइड्रोजन से लगभग तीन गुना अधिक होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?



  1. 1 only
    केवल 1

  2. 2 only
    केवल 2

  3. Both 1 and 2
    1 और 2 दोनों

  4. Neither 1 nor 2
    न तो 1, न ही 2
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Air Pollution
GEOGRAPHY
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon