Q. Consider the following statements with reference to Northeast monsoon:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. उत्तर-पूर्व मानसून के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: The Northeast monsoon derives its name from the direction in which they travel i.e. from the northeast to the southwest. Similarly, the summer monsoon moves in exactly the opposite direction i.e. from the southwest to the northeast. That is why it is called the southwest monsoon.
Statement 2 is incorrect: The Northeast monsoon precipitates rain in November and December but predominantly in the south eastern coast mainly in Tamil Nadu and not in Gangetic plains and north Indian states.
Statement 3 is incorrect: About 75 per cent of the country’s annual rainfall is received from the Southwest monsoon between June and September.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: उत्तर-पूर्व मानसून का नाम उस दिशा पर पड़ा है जिसमें वे यात्रा करते हैं यानी उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर।इसी प्रकार, ग्रीष्मकालीन मानसून ठीक विपरीत दिशा में अर्थात् दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर यात्रा करता है।इसलिए इसे दक्षिण-पश्चिम मानसून कहा जाता है।
कथन 2 गलत है: उत्तर-पूर्व मानसून से नवंबर और दिसंबर में बारिश होती है, लेकिन मुख्य रूप से दक्षिण पूर्वी तट पर जिसमें तमिलनाडु प्रमुख राज्य है,न कि गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर भारतीय राज्यों में।
कथन 3 गलत है: देश की वार्षिक वर्षा का लगभग 75 प्रतिशत जून और सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से प्राप्त होता है।