Q. Consider the following statements with reference to the Lodhi Dynasty:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. लोदी राजवंश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: The Lodhi dynasty was an Afghan dynasty that ruled the Delhi Sultanate from 1451 to 1526. It was the fifth and final dynasty of the Delhi Sultanate and was founded by Bahlul Khan Lodhi when he replaced the Sayyid dynasty.
Statement 2 is incorrect: Ibrahim Lodhi faced defeat at the hands of Babur in the 1st Battle of Panipat in the year 1526 A.D.
Statement 3 is incorrect: It is generally accepted that Agra was both an ancient city from the times of the Mahabharata and yet nevertheless Sultan Sikandar Lodhi, the Muslim ruler of the Delhi Sultanate, founded Agra in the year 1504. After the Sultan’s death, the city passed on to his son, Sultan Ibrahim Lodhi.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: लोदी वंश एक अफगान राजवंश था जिसने 1451 से 1526 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया था। यह दिल्ली सल्तनत का पांचवां और अंतिम राजवंश था और सैय्यद वंश के स्थान पर बहलोल खान लोदी द्वारा स्थापित किया गया था।
कथन 2 गलत है: इब्राहिम लोदी को पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कथन 3 गलत है: सामान्यतः यह स्वीकार किया जाता है कि आगरा महाभारत काल से ही एक प्राचीन शहर था, लेकिन फिर भी यह स्वीकार किया जाता है कि दिल्ली सल्तनत के मुस्लिम शासक सुल्तान सिकंदर लोदी ने 1504 में आगरा की स्थापना की थी। सुल्तान की मृत्यु के बाद, शहर पर उसके बेटे, सुल्तान इब्राहिम लोदी का अधिकार हो गया था।