Q. Consider the following statements with respect to the Vice President of India:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत के उपराष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: According to Article 66(1) of the Constitution of India, the Vice-President shall be elected by the members of an electoral college consisting of all the members of both the Houses of Parliament. Hence, nominated members too are part of the electoral college.
Statement 2 is incorrect: According to Article 67 of the Constitution of India, the Vice-President may be removed from his office by a resolution of the Rajya Sabha passed by a majority of all the then members of the Rajya Sabha and agreed to by the Lok Sabha.
Statement 3 is correct: The Constitution of India doesn’t mention the grounds for removal of the Vice President.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिसमें संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य शामिल होंगे। इसलिए, मनोनीत सदस्य भी निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते हैं।
कथन 2 गलत है: भारत के संविधान के अनुच्छेद 67 के अनुसार, उपराष्ट्रपति को राज्य सभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत से पारित एक प्रस्ताव के द्वारा अपने पद से हटाया जा सकता है और इसमें लोकसभा की सहमति होनी चाहिए।
कथन 3 सही है: भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति को हटाने के आधारों का उल्लेख नहीं है।