Q. निम्नलिखित में से किस शासक के नाम पर महाबलिपुरम का नाम मामल्लपुरम रखा गया?
व्याख्या :
नरसिंहवर्मन प्रथम जिसे मामल्ल के नाम से भी जाना जाता था, अपने पिता की हार का बदला लेने के लिए साम्राज्य का विस्तार करने के लिए प्रसिद्ध हुआ।उसने महाबलिपुरम में कई इमारतों का निर्माण करवाया। बाद में इसके नाम पर महाबलिपुरम का नाम मामल्लपुरम रखा गया है।