The correct option is C
संविधान के अनुसार, मुख्यमंत्री को राज्य विधानसभा का सदस्य होना चाहिए
व्याख्या:
संविधान के अनुसार, मुख्यमंत्री निचले सदन या ऊपरी सदन (जहां प्रावधान हो) का सदस्य हो सकता है।
एक सांसद को किसी राज्य में मुख्यमंत्री पद या मंत्रिपरिषद में नियुक्त के 6 महीने की अवधि के अन्दर उस राज्य विधानमण्डल के लिए निर्वाचित होना होगा और उसे अपने चुनाव के 14 दिनों के अंदर लोक सभा या राज्य सभा से त्यागपत्र देना होगा।