Q. रवि एक बहु-मंज़िला अपार्टमेंट के शीर्ष मंज़िल पर रहता है। एवं चढ़ने व उतरने के लिए हमेशा सीढ़ियों का उपयोग करता है। ऊपर जाते हुए वह 6 सीढ़ियां प्रति मिनट लेता है और नीचे उतरते हुए वह 14 सीढ़ियां प्रति मिनट लेता है। ऊपर जाते हुए वह हर 12 सीढ़ियां के बाद 20 सेकेंड का ब्रेक भी लेता है लेकिन नीचे उतरते हुए वह कोई ब्रेक नहीं लेता। यदि वह अपनी मंज़िल तक जाने में 8 मिलट लगाता है तो मंज़िल से नीचे तक आने में वह कितना समय लेगा?