wiz-icon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
1
You visited us 1 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

Q. Under which one of the following writs does the court order a lower court or another authority to transfer a matter pending before it to the higher authority or court?

Q. निम्नलिखित में से किस रिट के तहत अदालत निचली अदालत या किसी अन्य प्राधिकरण के समक्ष लंबित किसी मामले को उच्च न्यायालय या न्यायालय को स्थानांतरित करने का आदेश देती है?

A

Writ of Mandamus
परमादेश रिट
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B

Writ of Prohibition
प्रतिषेध रिट
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C

Writ of Quo Warranto
अधिकार पृच्छा
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
D

Writ of Certiorari
उत्प्रेषण लेख
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
Open in App
Solution

The correct option is D
Writ of Certiorari
उत्प्रेषण लेख
Explanation:

Option (a) is incorrect: Mandamus is provided when the court determines that a specific office holder does not fulfill lawful duties and thereby infringes an individual's right to do so.

Option (b) is incorrect: A higher court (High Court or Supreme Court) may issue a prohibition when it finds a case which goes beyond the jurisdiction of the lower court.

Option (c) is incorrect: If the court determines that a person has office but is not entitled to hold that office, it issues the quo warranto writ and forbids that person from serving as a holder of the office.

Option (d) is correct: Under Certiorari the court directs a lower court or other body to pass a matter pending before it to the higher authority or court.

व्याख्या:

विकल्प (a) गलत है: न्यायालय द्वारा यह रिट (writ) उस समय जारी की जाती है जब कोई लोक अधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहण से इनकार करे और जिसके लिए कोई अन्य विधिक उपचार (कोई कानूनी रास्ता न हो) न हो। इस रिट के द्वारा किसी लोक पद के अधिकारी के अतिरिक्त अधीनस्थ न्यायालय अथवा निगम के अधिकारी को भी यह आदेश दिया जा सकता है कि वह उसे सौंपे गए कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करे।

विकल्प (b) गलत है: यह रिट (writ) किसी उच्चतर न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के विरुद्ध जारी की जाती है। इस रिट (writ) को जारी करके अधीनस्थ न्यायालयों को अपनी अधिकारिता के बाहर कार्य करने से रोका जाता है। इस रिट के द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को किसी मामले में तुरंत कार्रवाई करने तथा की गई कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया जाता है।

विकल्प (c) गलत है: इस रिट (writ) को उस व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया जाता है जो किसी ऐसे लोक पद (public post) को धारण करता है जिसे धारण करने का अधिकार उसे प्राप्त नहीं है। इस रिट (writ) द्वारा न्यायालय लोकपद पर किसी व्यक्ति के दावे की वैधता की जाँच करता है। यदि उसका दावा निराधार (not well-founded) है तो तो उसे पद से निष्कासित किया जा सकता है। इस रिट के माध्यम से किसी लोक पदधारी को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आदेश देने से रोका जाता है।

विकल्प (d) सही है: यह रिट (writ) भी अधीनस्थ न्यायालयों (sub-ordinate courts) के विरुद्ध जारी की जाती है. इस रिट (writ) को जारी करके अधीनस्थ न्यायालयों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे अपने पास संचित मुकदमों के निर्णय लेने के लिए उस मुकदमे को वरिष्ठ न्यायालय अथवा उच्चतर न्यायालय को भेजें. उत्प्रेषण लेख का मतलब उच्चतर न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय में चल रहे किसी मुक़दमे के प्रलेख (documents) की समीक्षा (review) मात्र है, इसका तात्पर्य यह नहीं है कि उच्चतर न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध ही हो.

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
0
similar_icon
Similar questions
Q. With reference to Writs issued by Supreme Court And High Court, Consider the following Statements about “Mandamus”
1. It is issued by a higher court to a lower court or tribunal to prevent the latter from exceeding its jurisdiction or usurping a jurisdiction that it does not possess.
2. The writ of mandamus can be issued against a private individual or body;
Which of the statements given above is/are correct?

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा जारी प्रादेश (Writs), "परमादेश" के बारे में निम्नलिखित कथन पर विचार करें
1 यह एक उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालत या न्यायाधिकरण को जारी किया जाता है ताकि बाद वाले को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने से रोका जा सके या उस अधिकार क्षेत्र को निरूपित किया जा सके जो उसके पास नहीं है।
2 "परमादेश" की प्रादेश (Writs) एक निजी व्यक्ति या निकाय के खिलाफ जारी की जा सकती हैI
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Other Powers
CIVICS
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon