Q. Which among the following are the members of the Inter-State Council?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित में से कौन अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
The Constitution of India in Article 263, provided that an Inter-State Council (ISC) may be established "if at any time it appears to the President that the public interests would be served by the establishment of a Council".
Point 1 is correct : The Prime Minister is a member of the Inter-State Council.
Point 2 is correct: Chief Ministers of all states are members of the Inter-State Council.
Point 3 is correct: Chief MInisters of Union Territories having legislative assemblies are members of Inter-State Council.
Point 4 is correct: Governors of states under President’s rule are members of the Inter-State Council.
Point 5 is incorrect: Administrators of Union Territories not having legislative assemblies are members of the Inter-State Council.
व्याख्या:
अनुच्छेद 263 में भारत का संविधान एक अंतर-राज्य परिषद (ISC) का प्रावधान करता है "यदि किसी भी समय राष्ट्रपति को यह प्रतीत होता है कि परिषद के गठन से लोक हित की पूर्ति होगी"।
बिंदु 1 सही है : प्रधानमंत्री अंतर्राज्यीय परिषद का सदस्य होता है।
बिंदु 2 सही है: सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं।
बिंदु 3 सही है: विधान सभाओं वाले केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य मंत्री अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं।
बिंदु 4 सही है: राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत राज्यों के राज्यपाल अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं।
बिंदु 5 गलत है: जिन केंद्र शासित प्रदेशों में विधान सभाएं नहीं हैं, उनके प्रशासक अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं।