Q. Which of the following persons are appointed by the President of India by warrant under his hand and seal?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित में से किन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा अपने हस्ताक्षर और मुद्रा द्वारा नियुक्त किया जाता है?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statements 1 and 2 are correct: The Chairman of National Commission for Scheduled Castes and Comptroller and the Auditor General of India are appointed by the President by warrant under his hand and seal.
Statement 3 is incorrect: The CEO of NITI Aayog is appointed by the Prime Minister who is the Chairman of NITI Aayog.
Statement 4 is incorrect: The Chairman of the National Human Rights Commission is appointed by the President of India, however, it is not by warrant under his hand and seal.
व्याख्या:
कथन 1 और 2 सही हैं: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष तथा भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को राष्ट्रपति द्वारा अपने हस्ताक्षर और मुद्रा द्वारा नियुक्त किया जाता है।
कथन 3 गलत है: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है, जो इसके अध्यक्ष होते हैं।
कथन 4 गलत है: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, परंतु उनके हस्ताक्षर और मुद्रा द्वारा नहीं।