Q. Which of the following provisions were part of the Government of India Act, 1935?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन से भारत सरकार अधिनियम, 1935 के भाग थे?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
Explanation:
Statement 1 is correct: The Government of India Act, 1935 provided for the establishment of an All-India Federation consisting of provinces and princely states as units.
Statement 2 is correct: It also provided for the establishment of a Reserve Bank of India to control the currency and credit of the country.
Statement 3 is correct: It also provided for the establishment of a Federal Court, which was set up in 1937.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: भारत सरकार अधिनियम, 1935 में एक अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान किया गया था जिसमें प्रांतों और रियासतों को इकाइयों के रूप में शामिल किया गया।
कथन 2 सही है: इसके तहत देश की मुद्रा और साख को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना का भी प्रावधान किया गया था।
कथन 3 सही है: इसके तहत एक संघीय न्यायालय की स्थापना का भी प्रावधान किया गया, जिसे 1937 में स्थापित किया गया था।