Q. Which one of the following is not a function of the Reserve Bank of India?
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य भारतीय रिजर्व बैंक का नहीं है?
Explanation:
The Reserve Bank of India is the Central Bank of the Country. RBI was established on 1 April 1935 under (RBI ACT 1934). RBI was nationalised on 1 January 1949.
Options (a), (b) and (d) are correct as can be observed from the functions of RBI:
Option (c) is incorrect: The Government of India has the sole right to mint coins. The responsibility for coinage vests with the Government of India in terms of the Coinage Act, 1906 as amended from time to time. The designing and minting of coins in various denominations is also the responsibility of the Government of India. Coins are minted at the four India Government Mints at Mumbai, Alipore(Kolkata), Saifabad(Hyderabad), Cherlapally (Hyderabad) and NOIDA (UP). The coins are issued for circulation only through the Reserve Bank in terms of the RBI Act.
व्याख्या:
भारतीय रिजर्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है।इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934) के तहत हुई थी। 1 जनवरी 1949 को भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था।
विकल्प (a), (b) और (d) सही हैं जैसा कि RBI के कार्यों में इसे देखा जा सकता है:
विकल्प (c) गलत है: सिक्कों को ढालने का एकमात्र अधिकार भारत सरकार के पास है। सिक्का बनाने का उत्तरदायित्व समय-समय पर संशोधित सिक्का अधिनियम, 1906 के अनुसार भारत सरकार की है। विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्कों की डिजाइनिंग और ढलाई का उत्तरदायित्व भी भारत सरकार का है। सिक्कों की ढलाई भारत सरकार के चार टकसालों मुंबई, अलीपुर (कोलकाता), सैफाबाद (हैदराबाद), चेरलापल्ली (हैदराबाद) और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार सिक्के केवल रिजर्व बैंक के माध्यम से प्रचलन हेतु जारी किए जाते हैं।