Q. With reference to Cooperative Banks, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. सहकारी बैंकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है /हैं?
Explanation: In India, co-operative banks are registered under the States Cooperative Societies Act. They also come under the regulatory ambit of the Reserve Bank of India (RBI) under two laws, namely, the Banking Regulation Act, 1949, and the Banking Laws (Application to Co-operative Societies) Act, 1965.
Statement 1 is correct: Co-operative banks are financial entities established on a co-operative basis and belong to their members. This means that the customers of a co-operative bank are also its owners. These banks provide a wide range of regular banking and financial services. In a cooperative bank, one shareholder has one vote whatever the number of shares he/she may hold. In a joint-stock bank, the voting right of a shareholder is determined by the number of shares he/she possesses.
Statement 2 is incorrect: Co-operative banks are broadly classified into urban or rural co-operative banks based on their region of operation. Urban co-operative banks are classified into scheduled and non-scheduled banks.
व्याख्या: भारत में सहकारी बैंकों को राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। वे भारतीय रिज़र्व बैंक के दो कानूनों, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, और बैंकिंग कानून (सहकारी समितियों के लिए आवेदन) अधिनियम, 1965 के तहत विनियामक दायरे में आते हैं।
कथन 1 सही है: सहकारी बैंक सहकारी आधार पर स्थापित वित्तीय संस्थाएँ हैं जो अपने सदस्यों से संबंधित होती हैं। इसका तात्पर्य है कि एक सहकारी बैंक के ग्राहक इसके मालिक भी होते हैं। ये बैंक नियमित बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करते हैं। एक सहकारी बैंक में एक शेयरधारक के पास केवल एक वोट होता है चाहे उसके पास कितने भी शेयर क्यों न हों। एक संयुक्त स्टॉक बैंक में एक शेयरधारक का मतदान अधिकार उसके पास मौजूद शेयरों की संख्या से निर्धारित होता है।
कथन 2 गलत है: सहकारी बैंकों को मुख्य रूप से उनके संचालन के क्षेत्र के आधार पर शहरी या ग्रामीण सहकारी बैंकों में वर्गीकृत किया जाता है। शहरी सहकारी बैंकों को अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंकों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।