Q. With reference to education in colonial India, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the code given below:
Q. औपनिवेशिक भारत में शिक्षा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The General Committee of Public Instruction was formed in 1823 with the responsibility to guide the East India Company on the matter of education and the medium of instruction. The Committee was split into two groups. The Orientalist group advocated education in vernacular languages. Macaulay came to India only in 1833 and was appointed as India’s first law member in Council from 1834 to 1838.
Statement 2 is incorrect: The famous ‘Minute on Indian Education’ was given by T. B. Macaulay in 1835. In this Minute, he argued for Western education in the English language. His intention behind supporting the English education was that he wanted to create a class of people from within India who would 'be Indian in blood and colour, but English in taste, in opinion, in morals and in intellect'.
Statement 3 is correct: The Charter Act of 1813 was a turning point in the History of education in modern India. The act provided for a financial grant towards the revival of Indian literature and the promotion of science. The Act directed the company to take up a greater role in the education of the Indians under them. It was directed to set aside Rs.1 Lakh for this purpose.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: 1823 में ईस्ट इंडिया कंपनी को शिक्षा के मामलों और इसके माध्यम पर मार्गदर्शन करने के लिए सार्वजनिक निर्देश की सामान्य समिति का गठन किया गया था। समिति को दो समूहों में विभाजित किया गया था। प्राच्यवादी समूह ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षा की वकालत की। मैकाले 1833 में भारत आया था और 1834 से 1838 तक परिषद में भारत का पहला कानूनी सदस्य नियुक्त किया गया था।
कथन 2 गलत है: प्रसिद्ध 'भारतीय शिक्षा पर स्मरण-पत्र' टी. बी. मैकाले द्वारा 1835 में प्रस्तुत किया गया था। इस स्मरण-पत्र में, उन्होंने अंग्रेजी भाषा में पश्चिमी शिक्षा के अध्यापन हेतु तर्क दिए। अंग्रेजी शिक्षा का समर्थन करने के पीछे उनकी मंशा यह थी कि वह भारत में ऐसे लोगों का एक वर्ग तैयार करना चाहते थे जो 'खून और रंग से भारतीय हो लेकिन रुचि, विचारों, नैतिकता तथा बुद्धिमत्ता में ब्रिटिश' हो।
कथन 3 सही है: 1813 का चार्टर अधिनियम आधुनिक भारत में शिक्षा के इतिहास में एक क्रांतिकारी परिवर्तन था। इस अधिनियम ने भारतीय साहित्य के पुनरुत्थान और विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय अनुदान प्रदान किया। इस अधिनियम ने कंपनी को भारतीयों की शिक्षा में एक बड़ी भूमिका निभाने का आधार दिया। इसे इस उद्देश्य हेतु 1 लाख रुपए व्यय करने का निर्देश दिया गया था।