Q. With reference to Goods and Services Tax (GST) Council, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation: The GST Council is tasked with the responsibility of fixing the GST rates for the whole country.
Statement 1 is correct: The vote of the central government carries the weightage of one third, and to affect any decision, the proposal must be passed by three-fourth of the members, therefore without the concurrence of the central government, no decision of the GST council can be taken.
Statement 2 is incorrect: The GST Council has met fifteen times since its constitution, and some important decisions taken in the GST Council meeting are:
Statement 3 is incorrect: The quorum of the GST council is one-half of its members. No business of the council will start unless there is a quorum.
व्याख्या: GST परिषद को पूरे देश के लिए GST दरों के निर्धारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कथन 1 सही है: केंद्र सरकार के मत का भारांक एक तिहाई होता है और किसी भी निर्णय को प्रभावित करने के लिए प्रस्ताव को तीन-चौथाई सदस्यों द्वारा पारित किया जाना चाहिए, इसलिए केंद्र सरकार की सहमति के बिना GST परिषद का कोई भी निर्णय नहीं हो सकता है।
कथन 2 गलत है: GST परिषद अपने गठन के बाद से पंद्रह बार बैठक कर चुकी है और GST परिषद की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं:
कथन 3 गलत है: GST परिषद का कोरम इसके सदस्यों का आधा होता है। कोरम के बिना परिषद का कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं होगा।