Q. With reference to SUTRA-PIC India, consider the following statements:
Which of the above statements given above is/are correct ?
Q. SUTRA-PIC इंडिया के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
उपरोक्त दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
SUTRA PIC (Scientific Utilisation Through Research Augmentation - Prime Products from Indigenous cows) is a programme funded by multiple scientific ministries and led by the department of Science and Technology.
Statement 1 is incorrect: It is a collaborative effort of the Department of Biotechnology, the CSIR, the Ministry for AYUSH, Ministry of New and Renewable Energy (MNRE), Indian Council of Agricultural Research (ICAR), and Indian Council of Medical Research (ICMR). The National Dairy Research Institute is not a part of SUTRA PIC.
Statement 2 is correct: One of the objectives of this scheme is Scientific research on nutritional and therapeutic properties of curd and ghee prepared from indigenous breeds of cows by traditional methods. The other objectives are:
Five themes of SUTRA PIC:
Prime-products from indigenous cows-based utility items.
SUTRA-PIC (सैंटिफ़िक युटीलाइजेशन थ्रू रिसर्च ऑग्मेंटशन प्राइम प्रोडक्ट्स फ्रॉम इंडिजेनस काऊज cows)विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के नेतृत्व में कई वैज्ञानिक मंत्रालयों द्वारा वित्त पोषित एक कार्यक्रम है।
कथन 1 गलत है: यह जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर, आयुष मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का एक सहयोगी प्रयास है।राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान SUTRA-PIC का हिस्सा नहीं है।
कथन 2 सही है: इस योजना का एक उद्देश्य पारंपरिक तरीकों से देसी नस्लों की गायों के दूध से तैयार दही और घी के पोषण और चिकित्सीय गुणों पर वैज्ञानिक शोध करना है।अन्य उद्देश्य हैं:
SUTRA PIC के पांच थीम:
स्वदेशी गायों पर निर्भर उपयोगिता की वस्तुओं से प्राथमिक उत्पाद प्राप्त करना।