Q. With reference to the Conference on Interaction and Confidence-Building Measures in Asia (CICA), Which of the following statements is/are correct?
Select the correct code from below:
Q. एशिया में सहभागिता और विश्वास निर्माण उपायों (CICA)पर सम्मेलन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
निम्नलिखित में से सही कूट का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: It is an inter-governmental forum for enhancing cooperation towards promoting peace, security and stability in Asia.
Statement 2 is correct: It is headquartered at Nur-Sultan, Kazakhstan.
Statement 3 is incorrect: India has been a member of CICA since its inception. Institute of Peace and Conflict Studies (IPCS) is not a member as it is an intergovernmental forum.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: यह एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में सहयोग बढ़ाने के लिए एक अंतर-सरकारी मंच है।
कथन 2 सही है: इसका मुख्यालय नूर-सुल्तान, कजाकिस्तान में है।
कथन 3 गलत है: भारत CICA की स्थापना के समय से ही इसका सदस्य रहा है। शांति और संघर्ष अध्ययन संस्थान (IPCS) इसका एक सदस्य नहीं है क्योंकि यह एक अंतर सरकारी मंच है।