Q. With reference to the duration of Panchayat, consider the following statements:
1. The panchayat can be dissolved by the procedures prescribed by the constitution.
2. A panchayat reconstituted after premature dissolution, remains in office only for the remaining period.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. पंचायत की अवधि के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पंचायत को संविधान द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा भंग किया जा सकता है।
2. समय से पहले विघटन के बाद पुनर्गठित एक पंचायत का कार्यकाल शेष अवधि के लिए ही होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The 73rd constitutional amendment did not prescribe any procedure for dissolution of Panchayat. It is done by the procedure prescribed by the state law.
Statement 2 is correct: A panchayat constituted upon the dissolution of a panchayat before the expiration of its duration shall continue only for the remaining period for which the dissolved panchayat would have continued had it not been so dissolved. In other words, a panchayat reconstituted after premature dissolution does not enjoy the full period of five years but remains in office only for the remainder of the period.
व्याख्या :
कथन 1 गलत है: 73वें संविधान संशोधन में पंचायत के विघटन की कोई प्रक्रिया निर्धारित नहीं की गई थी। इसका विघटन राज्य द्वारा निर्धारित कानून की प्रक्रिया द्वारा किया जाता है।
कथन 2 सही है: समय से पहले विघटित पंचायत के बाद गठित एक पंचायत उतनी ही अवधि के लिए जारी रहेगी जितनी अवधि के लिए भंग की गई पंचायत रहती अगर वह भंग नहीं हुई होती। दूसरे शब्दों में, समयपूर्व विघटन के बाद पुनर्गठित की गई पंचायत का कार्यकाल पूरे पांच साल नही होता, बल्कि शेष अवधि के लिए ही रहता है।