Q. With reference to the Great Indian Bustard, consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
The Supreme Court has intervened on the issue of the Great Indian Bustard deaths. A large number of Great Indian Bustards have been dying after colliding with power lines running through their diminishing natural habitats in Gujarat and Rajasthan.
Statement 1 is correct: The Great Indian Bustard (Ardeotis nigriceps) is a bustard native to the Indian subcontinent. Bustards are large terrestrial birds found in dry grasslands and steppe regions. It is among the heaviest of flying birds in existence.
Statement 2 is incorrect: It is listed as critically endangered in the IUCN Red List.
व्याख्या:
सर्वोच्च न्यायालय ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की हो रही मौतों के मामले में हस्तक्षेप किया है। गुजरात और राजस्थान में अपने घटते प्राकृतिक आवासों से गुजरने वाली बिजली लाइनों से टकराकर बड़ी संख्या में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की मौतें हो रहीं हैं ।
कथन 1 सही है: द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (अर्दियोटिस नाइग्रिसप्स) भारतीय उपमहाद्वीप का मूल निवासी है। बस्टर्ड बड़े स्थलीय पक्षी हैं जो शुष्क घास के मैदानों और मैदानी क्षेत्रों में पाए जाते हैं। यह उड़ने वाले पक्षियों में सबसे भारी है।
कथन 2 गलत है: इसे IUCN की लाल सूची में गंभीर रूप से विलुप्तप्राय (critically endangered)के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।