Q. With reference to the Kosi-Mechi River interlinking project, consider the following statements:
Which of the above given statements is/are correct?
Q. कोसी-मेची नदी इंटरलिंकिंग परियोजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?
Explanation:
Recently, the Union Government has approved the Kosi-Mechi river-interlinking project. This is the second major river interlinking project in the country to be approved by the Central Government after the Ken-Betwa project in Madhya Pradesh.
Statement 1 is correct: Mechi is a tributary of River Mahananda. The interstate link aims to transfer part of the surplus water of Kosi basin to the Mechi river. So indirectly, there will be transfer of water from the Kosi basin to Mahananda basin.
Statement 2 is incorrect: Kosi is an international river originating from Tibet. The Mechi originates in the Mahabharat Range in Nepal. It flows through Nepal, forms the boundary between India and Nepal and then flows through the Indian state of Bihar to join the Mahananda in Kishanganj district.
व्याख्या: हाल ही में, केंद्र सरकार ने कोसी-मेची नदी-इंटरलिंकिंग परियोजना को मंजूरी दी है। यह मध्यप्रदेश में केन-बेतवा परियोजना के बाद केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित होने वाली देश की दूसरी प्रमुख नदी इंटरलिंकिंग परियोजना है।
कथन 1 सही है: मेची महानंदा नदी की एक सहायक नदी है। अंतरराज्यीय लिंक परियोजना का उद्देश्य कोसी बेसिन के अधिशेष जल का हिस्सा मेची नदी में स्थानांतरित करना है। अतः अप्रत्यक्ष रूप से कोसी बेसिन से महानंदा बेसिन तक पानी का हस्तांतरण होगा।
कथन 2 गलत है: कोसी तिब्बत से निकलने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय नदी है। मेची की उत्पत्ति नेपाल में महाभारत श्रेणी से हुई है। यह नेपाल से होकर बहती है,और भारत - नेपाल के बीच की सीमा बनाती है और फिर किशनगंज जिले में महानंदा में मिलने के लिए भारत के बिहार राज्य से होकर बहती है।