Q. With reference to the Lucknow session of 1916, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. लखनऊ अधिवेशन, 1916 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation: 1916 was a historic year since the Congress, Muslim League and the Home Rule League held their annual sessions at Lucknow.
Statement 1 is correct: The Congress agreed to separate electorates for Muslims in provincial council elections and for preferences in their favour (beyond the proportions indicated by population) in all provinces except the Punjab and Bengal, where some ground was given to the Hindu and Sikh minorities. Besant and Tilak also played an important role in bringing the Congress and the Muslim League together under what is popularly known as the Congress–League Pact or the Lucknow Pact.
Statement 2 is correct: The effort of Annie Besant and Tilak to unite led to the acceptance of extremists into the Congress fold. The extremist formally joined in the Lucknow session of Congress in 1916.
Statement 3 is incorrect: The Lucknow Session of Congress was presided by Ambika Charan Majmudar.
व्याख्या: 1916 एक ऐतिहासिक वर्ष था क्योंकि इसी वर्ष कांग्रेस, मुस्लिम लीग और होमरूल लीग ने लखनऊ में अपने वार्षिक सत्र आयोजित किए थे।
कथन 1 सही है: पंजाब और बंगाल को छोड़कर, कांग्रेस ने सभी प्रांतों में प्रांतीय परिषद के चुनावों में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मण्डल और उनके पक्ष में वरीयता (जनसंख्या द्वारा इंगित अनुपात से अधिक) के लिए सहमति व्यक्त की। पंजाब और बंगाल में क्रमशः हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को वरीयता दी गई थी। बेसेंट और तिलक ने कांग्रेस और मुस्लिम लीग को एक साथ लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे लोकप्रिय रूप से कांग्रेस-लीग या लखनऊ समझौते के रूप में जाना जाता है।
कथन 2 सही है: एनी बेसेंट और तिलक के एकजुट करने के प्रयासों ने कांग्रेस को चरमपंथियों की स्वीकार्यता हेतु प्रेरित किया। चरमपंथी औपचारिक रूप से 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में शामिल हुए थे।
कथन 3 गलत है: कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता अंबिका चरण मज़ूमदार ने की थी।