Q. With reference to the ‘Organised Sector’ of the Indian economy, which of the statements given below is/are incorrect?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के 'संगठित क्षेत्र' के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation: As per the Periodic Labour Force Survey (PLFS), in the year 2017-18, the total employment in both organised and unorganised sectors in the country was around 47 crore. Out of this, around 9 crores are engaged in the organised sector and the remaining 38 crores are in the unorganised sector.
Statement 1 is correct: Organised sectors cover those enterprises or places of work where the terms of employment are regular and therefore, people have assurance of work. They are registered by the government and have to follow its rules and regulations.
Statement 2 is incorrect: In India, establishments are categorised on the following basis:
Hence, not only establishments with twenty or more employees, but establishments with ten or more employees are also part of the organised sector.
Statement 3 is incorrect: For old age protection to unorganised sector workers including traders, shopkeepers and self-employed persons, the Government of India has launched two flagship schemes namely Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-DhanYojana (PM-SYM) and National Pension Scheme for Traders, Shopkeeper and Self-Employed Persons (NPS- Traders).
व्याख्या: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, वर्ष 2017-18 में, देश में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कुल रोजगार लगभग 47 करोड़ था। इसमें से लगभग 9 करोड़ कर्मचारी संगठित क्षेत्र में और शेष 38 करोड़ कर्मचारी असंगठित क्षेत्र में संलग्न हैं।
कथन 1 सही है: संगठित क्षेत्र में वे उद्यम या कार्यस्थल शामिल होते हैं जहां रोजगार की शर्तें नियमानुसार होती हैं और इसलिए, लोगों को कार्य का आश्वासन होता है। ये सरकार द्वारा पंजीकृत किए जाते हैं और उन्हें सरकार के नियमों और विनियमों का पालन करना होता है।
कथन 2 गलत है: भारत में, प्रतिष्ठानों को निम्नलिखित आधार पर वर्गीकृत किया जाता है:
इसलिए, न केवल बीस या उससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान बल्कि 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठान भी संगठित क्षेत्र का हिस्सा हैं।
कथन 3 गलत है: व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों सहित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए, भारत सरकार ने दो प्रमुख योजनाओं अर्थात प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) और राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत की है।