Q. With reference to the Parliamentary Committees in India, consider the following statements:
Which of the above given statements is/are correct?
Q. संसदीय समितियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: The departmental standing committee consists of 31 members of which 21 are from the Lok Sabha and 10 are from the Rajya Sabha. There are in total 24 departmental standing committees which are concerned with different areas of governance and are ad hoc in nature.
Statement 2 is incorrect: Rajya Sabha has many Departmental Committees which have been formed under its purview. These include Committee on Commerce, Committee on Home Affairs and Committee on Industry amongst many others.
Statement 3 is correct: The Estimates Committee has 30 members who are drawn from the Lok Sabha only and members of the Rajya Sabha are not included in it. The function of the committee is to examine the estimates included in the budget and suggest ‘economies’ in public expenditure.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: विभागीय स्थायी समिति में 31 सदस्य होते हैं जिनमें से 21 लोकसभा के और बाकी सदस्य राज्यसभा के होते हैं।कुल 24 विभागीय स्थायी समितियाँ हैं जो शासन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं और प्रकृति में तदर्थ हैं।
कथन 2 गलत है: राज्यसभा की कई समितियाँ हैं जो इसके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गठित की गई है।इनमें वाणिज्य से संबंधित समिति, गृह मामलों से संबंधित समिति और उद्योग से संबंधित समिति शामिल हैं।
कथन 3 सही है: प्राक्कलन समिति में 30 सदस्य होते हैं जिनमें केवल लोकसभा के सदस्य होते हैं और राज्य सभा के सदस्य इसमें शामिल नहीं होते हैं।समिति का कार्य बजट आकलन की जांच करना और सार्वजनिक व्यय हेतु 'मितव्ययिता' का सुझाव देना है।