Q61. With reference to the wetland of India, consider the following statements:
1. The country’s total geographical area under the category of wetlands is recorded more in Gujarat as compared to other states.
2. In India, the total geographical area of coastal wetlands is larger than that of inland wetlands.
Which of the statements given above is/are correct?
Q61. भारत के आर्द्रभूमि के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. अन्य राज्यों की अपेक्षा गुजरात में भारत के आर्द्रभूमि का सर्वाधिक भाग स्थित है।
2. भारत में तटीय आर्द्रभूमि का भौगोलिक क्षेत्रफल, आन्तरिक भाग में स्थित आर्द्रभूमि की अपेक्षा अधिक है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(c) Both 1 and 2
(c) 1 और 2 दोनों
Wetlands cover around 3% of the total land area of India. Gujarat occupies around 3 million hectares of wetlands out of India’s total 10 million hectares of wetland area. India has total 27,403 wetlands, of which 23,444 are inland wetlands and 3,959 are coastal wetlands but the coastal wetlands occupy an estimated 6,750 sq km, which is more than the inland wetlands.
भारत के भू क्षेत्रफल का लगभग 3 प्रतिशत आर्द्रभूमि है। गुजरात में भारत के 10 मीलियन हेक्टेयर आर्द्रभूमि में से लगभग 3 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र स्थित है। भारत में कुल 27,403 आर्द्रभूमि क्षेत्र है। जिसमें 23,444 आन्तरिक एवं 3,959 तटीय क्षेत्र में स्थित है। परन्तु क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से तटीय आर्द्रभूमि का क्षेत्रफल आन्तरिक भाग में अधिक है जो लगभग 6,750 वर्ग कि.मी. है।