Q62. Consider the following statements.
1. The right to vote in India is a legal right.
2. 69th Constitutional Amendment Act, reduced the age for Right of Vote from 21 years of 18 years.
Which of the above statement(s) is/are incorrect?
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारत में वोट करने का अधिकार एक कानूनी अधिकार है।
2. 69 वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने मतदान के अधिकार के लिए उम्र 21वर्षो से घटाकर 18 वर्ष कर दिया।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?
(b) Only 2
(b) केवल 2
The right to vote in India is a legal right. In 2009, in the case of Kuldip Nayar Vs. Union of India, the Supreme Court, held that the Right to Vote is neither Constitutional right nor fundamental right. It is mere a statutory/legal right.
61st Constitutional Amendment Act, 1988, reduced the age for Right of Vote from 21 years of 18 years which came into force in March 28, 1989.
भारत में मतदान का अधिकार कानूनी अधिकार है। 2009 में, कुलदीप नायर बनाम भारत सरकार के मामले में,सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वोट देने का अधिकार न तो संवैधानिक अधिकार है और न ही मौलिक अधिकार है। यह केवल एक वैधानिक / कानूनी अधिकार है।
61 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1988 ने मतदान के अधिकार के लिए उम्र 21 वर्षो से घटाकर 18 वर्ष कर दिया जिसे 28 मार्च 1989 में लागु किया गया।