Q62. The Red Data Books published by the International Union for Conservation of Nature and Natural Resources (IUCN) contains lists of:
1. Endemic plant and animal species present in the bio-diversity hotspots.
2. Threatened plant and animal species.
3. Protected sites for conservation of nature and natural resources in various countries.
Select the correct answer using the codes given below:
Q62. अन्तराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा प्रकाशित रेड डाटा बूक सूची में सम्मिलित होते हैं:
1. जैव-विविधता हॉट स्पॉट में पाये जाने वाले स्थानीय पादप एवं जन्तु प्रजातियाँ।
2. संकटापन्न (Threatened) पादप एवं जन्तु प्रजातियाँ।
3. विभिन्न देशों के प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षित क्षेत्र।
निम्नलिखित कूटों के प्रयोग से सही उत्तर का चयन करें:
(b) Only 2
(b) केवल 2
The ICUN Red list of threatened species or the Red Data Book is the state document established for documenting rare and endangered species of animals, plants and fungi existing within the territory of the state or country.
संकटापन्न प्रजातियों के IUCN रेड डाटा सूची अथवा रेड डाटा बुक का समायोजन कर किसी राज्य अथवा देश के भौगोलिक क्षेत्र में स्थित दुर्लभ एवं संकटग्रस्त जन्तु, पादपों एवं कवकों का उस देश अथवा राज्य हेतु दस्तावेज तैयार किया जाता है।