Q97. With reference to GST council, select the correct statement(s).
1. It is a constitutional body.
2. It is headed by the Union Finance Minister.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q97. जीएसटी परिषद के संदर्भ में, सही कथन(नों) का चयन करें:
1. यह एक संवैधानिक निकाय है।
2. इसका नेतृत्व केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है/हैं?
(c) Both 1 and 2
(c) 1 और 2 दोनों
Goods & Services Tax Council is a constitutional body for making recommendations to the Union and State Government on issues related to Goods and Service Tax. The GST Council is chaired by the Union Finance Minister and other members are the Union State Minister of Revenue or Finance and Ministers in-charge of Finance or Taxation of all the States.
The Constitution (One Hundred and Twenty-Second Amendment) Bill, 2016, for introduction of Goods and Services tax in the country was introduced in the Parliament and passed by Rajya Sabha on 3rd August, 2016 and by Lok Sabha on 8th August, 2016. Consequent upon this, the Hon’ble President of India accorded assent on 8th September, 2016, and the same has been notified as the Constitution (One Hundred and First Amendment) Act, 2016.
माल और सेवा कर परिषद वस्तु और सेवा कर से संबंधित मुद्दों पर संघ और राज्य सरकार को सिफारिशें करने के लिए एक संवैधानिक निकाय है। जीएसटी परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं तथा अन्य सदस्य केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा सभी राज्यों के राजस्व या वित्त मंत्री होते हैं।
संविधान (122वां संशोधन) अधिनियम 2016 को वस्तु और सेवा कर हेतु संसद में पेश किया गया था जिसे 3 अगस्त 2016 को राज्य सभा और 8 अगस्त 2016 को लोक सभा द्वारा पारित कर दिया गया। राष्ट्रपति के सहमति के साथ ही यह संविधान के 101वें संशोधन के रूप में अधिसूचित हो गया।