शेर ने भेड़िए की पूँछ के साथ अपनी पूँछ क्यों बाँध ली?
शेर ने डर के कारण अपनी पूँछ भेड़िए की पूँछ से बाँध ली ताकि भेड़िया उसे छोड़कर भाग न जाए और राक्षसी उसे खा न जाए।
भेड़िए ने शेर को भोले महाराज क्यों कहा? क्या शेर सचमुच भोला था?
शेर ने बित्तो को राक्षसी समझ लिया। वह खेत में नहीं जाना चाहता था पर भेड़िए के समझाने पर वह राज़ी हो गया। सोचो, शेर और भेड़िए के बीच क्या बातचीत हुई होगी?
शेर
–
भेड़िए, तुम क्यों हँस रहे हो?
भेड़िया
महाराज, वह तो ..................................................................................
नहीं नहीं। वह सचमुच राक्षसी थी।
मैंने अपनी आँखों से देखा है महाराज। वह ...............................................
..........................................................................................................
ठीक है...............................................................................................।
शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया?
गिलहरी ने बंदर की पूँछ से झूला झूला, तुम इन चीज़ों से क्या-क्या करोगी? करके दिखाओ।
रुमाल
............................
पेंसिल
फुट्टा
(क) शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल क्यों पकड़ी?
(ख) शेर का बच्चा क्यों दहाड़ा?
(ग) भालू साहब किस बात पर पछताए?
(घ) भालू ने क्यों कहा-ओह! किस आफ़त में आ फँसा?