This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A small ball is moving in the shape of a conical pendulum with the help of an ideal string (as shown) with constant speed.
A : एक छोटी गेंद आदर्श डोरी की सहायता से (दर्शाए अनुसार) एक शंक्वाकार लोलक की आकृति में नियत चाल से गतिशील है।
Angular momentum of ball about point of suspension will remains constant.
निलम्बन बिन्दु के सापेक्ष गेंद का कोणीय संवेग नियत रहेगा।
R : If there is no external force acting on a system of particles, then the velocity of centre of mass remains constant (total mass of system is constant).
R : यदि कणों के एक निकाय पर कोई बाह्य बल क्रियाशील नहीं है, तब द्रव्यमान केन्द्र का वेग नियत रहता है (निकाय का कुल द्रव्यमान नियत है)।