This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Wildlife sanctuaries like reserve forests provide protection and suitable living conditions to wild animals.
A : आरक्षित वनों की तरह ही कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ वन्य जंतु सुरक्षित एवं संरक्षित रहते हैं, इन्हें वन्यजीव अभ्यारण्य कहते हैं।
R : People living in wildlife sanctuaries are allowed to do certain activities such as grazing by their livestock, collecting medicinal plants, firewood, etc.
R : वन्यजीव अभ्यारण्य में रहने वाले लोगों को कुछ गतिविधियों जैसे की अपने मवेशियों को चराना, औषधीय पादपों या जलावन पादपों की लकड़ी को एकत्रित करने की अनुमति होती है।