This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (A), (B), (C) and (D) out of which ONLY ONE is correct.
A : Oxygen from the alveolar air diffuses into the blood and CO2 from the blood diffuses into the alveoli through a three-layered diffusion membrane.
R : The gases always diffuse down their partial pressure gradient.
इस खण्ड में एक कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (A), (B), (C) तथा (D) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A: कूपिकीय वायु से ऑक्सीजन रक्त में विसरित होती है तथा रक्त से CO2 त्रिस्तरीय विसरण झिल्ली के माध्यम से कूपिकाओं में विसरित होती है।
R: गैसें हमेशा अपनी आंशिक दाब प्रवणता से कम आंशिक दाब प्रवणता की ओर विसरित होती हैं।