This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Animals whose numbers are diminishing to a level that they might face extinction are known as the extinct animals.
A : वे जंतु जिनकी संख्या एक निर्धारित स्तर से कम होती जा रही है और वे विलुप्त हो सकते हैं, विलुप्त जंतु कहलाते हैं।
R : Dinosaurs are extinct animals.
R :डायनासोर विलुप्त हो चुके जंतु हैं।