This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Match the oxoacid given in Column-I correctly with the property(ies) given in Column-II.
कॉलम-I में दिए गए ऑक्सोअम्ल को कॉलम-II में दिए गए गुण/गुणों के साथ सुमेलित कीजिए।
Column-I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | Sulphurous acid सल्फ्यूरस अम्ल |
(P) | Peroxo linkage परऑक्सो बंधन |
(B) | Sulphuric acid सल्फ्यूरिक अम्ल |
(Q) | Basicity is 2 क्षारकता 2 है |
(C) | Peroxodisulphuric acid परऑक्सोडाईसल्फ्यूरिक अम्ल |
(R) | Sulphur in +6 oxidation state सल्फर +6 ऑक्सीकरण अवस्था में है |
(D) | Pyrosulphuric acid पायरोसल्फ्यूरिक अम्ल |
(S) | S—O—S linkage S—O—S बंधन |