तुम क्या करोगी अगर तुम्हें या तुम्हारे आसपास:
(क) किसी को बर्र काट ले?
(ख) किसी को चोट लग जाए?
(ग) किसी की आँख में कुछ पड़ जाए?
(घ) किसी की नाक में खून बहने लगे?
कक्षा में इन पर बातचीत करो। हो सके तो किसी नर्स या डॉक्टर को कक्षा में आमंत्रित कर बात करो।
(क) किसी लोहे की चीज़ को घिसकर कर लगा दे या उस पर रगड़ दें। इससे डंक निकल जाता है। यदि नौसादर हो तो वो भी लगा सकते हैं या तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।
(ख) किसी को चोट लग जाए तो तुरंत डिटोल से धोकर पट्टी बाँध दे फिर तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएँ।
(ग) अगर आँख में कुछ पड़ जाए तो पलक उठाकर हिलाए या ठंड़े पानी से धोएँ।
(घ) किसी की नाक से खून बहने लगे तो पीठ के बल लिटा कर सिर पीछे की तरफ़ थोड़ा झुका दें। सिर पर ठंडा पानी डाले। यदि फिर भी बंद न हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।
कक्षा अध्यापक की सहायता लेकर डॉक्टर या नर्स को कक्षा में बुलाकर इन सब पर बातचीत की जा सकती है।
(नोट: इन सभी प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी कक्षा में हुई चर्चा के आधार पर करें।)